
सिलीगुड़ी, 14 मई । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने 445 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम भारती मंडल, राजकुमार साहनी और सुशांत शिकदार है। गिरफ्तार महिला मालदा की निवासी है जबकि दोनों पुरुष सिलीगुड़ी के निवासी है। आरोपितों के पास से पुलिस टीम ने नगद रूपये भी जब्त की है।
सूत्रों के अनुसार, मालदा की निवासी भारती ब्राउन शुगर लेकर बुधवार सुबह सिलीगुड़ी पहुंची थी। इसके बाद वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 27 नंबर वार्ड के टिकियापाड़ा में ब्राउन शुगर की डिलेवरी करने पहुंची। लेकिन महिला की पूरी योजना पर एसओजी और सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस टीम ने महिला सहित तीनों आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस टीम ने आरोपितों के पास से 445 ग्राम ब्राउन और नगद 30 हजार रूपये बरामद किये है जबकि एक स्कूटी भी जब्त किया है। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।