सिलीगुड़ी, 04 अगस्त। नेपाल सीमा से सटे पानीटंकी के दुलालजोत इलाके में रविवार तड़के खाने की तलाश में दो हाथियों ने इलाके में धावा बोल दिया। हाथियों के हमले से तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो हाथी टुकरियाझार जंगल से निकलकर दुलाल जोत गांव में घुस आए। सबसे पहले दुलाल जोत निवासी विजय तमांग के घर की दीवार तोड़ दी। इसके बाद में मिथुन सिंह और रंजीत सिंह के घर को क्षतिग्रस्त कर चावल खा लिए।

स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर दोनों हाथी जंगल में लौट गए। पीड़ित ग्रामीणों ने मुआवजे के साथ-साथ वन विभाग से निगरानी की मांग की है।