
हिन्दू संगठनों ने बताया-लव जिहाद का मामला, आरोपित के मोबाइल और वीडियो क्लिप की फारेंसिक जांच हो
इंदौर, 23 मई । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दुष्कर्म और अश्लील हरकतें करने के आरोपित ड्रीम ओलिपिंक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान के खिलाफ दो और एफआईआर दर्ज की गई हैं। अन्नपूर्णा थाने में एक महिला वकील ने दुष्कर्म और दूसरी महिला ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। दोनों गुरुवार को देर शाम थाने पहुंची थी। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। हिन्दू संगठनों ने इसे लव जिहादका मामला बताया।
पहली पीड़िता पेशे से वकील है और एलएलएम की पढ़ाई कर रही है। दूसरी शिकायतकर्ता (आदिवासी) जनजाति समाज से है। वह मोहसिन की शूटिंग एकेडमी में नौकरी करती थी। पुलिस ने महिला वकील की शिकायत पर दुष्कर्म, धमकी देने और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया है, वहीं दूसरी महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक मोहसिन पर तीन एफआईआर हो चुकी हैं।
पीड़ित महिला वकील ने पुलिस को बताया कि वह सुदामा नगर की रहने वाली है। फरवरी 2021 में शूटिंग सीखने के लिए ड्रीम ओलिपिंक एकेडमी पहुंची थी। कोच मोहसिन खान कोचिंग के नीचे वाले फ्लैट में रहता था। जुलाई 2022 में एक दिन कोच ने उसे फ्लैट पर बुलाया और जबरन बलात्कार किया। विरोध करने पर धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो उसकी बदनामी होगी और कोई उससे शादी नहीं करेगा। कोच ने फरवरी 2022 से दिसंबर 2023 के बीच कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। शादी के बाद भी मोहसिन उसे ब्लैकमेल करता रहा। अप्रैल 2025 में जब वह इंदौर वापस आई, तो आरोपित ने फिर से धमकी देकर रेप किया और कहा कि उसकी बात नहीं मानी तो फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। इस दौरान उसने पीड़िता को जबरन नॉनवेज खिलाया और कलावा उतरवा लिया।
दूसरी पीड़ित महिला ने पुलिस का बताया कि वह एकेडमी में काम करने के लिए आई थी। शूटिंग एकेडमी तीसरी मंजिल पर है और मोहसिन का फ्लैट दूसरी मंजिल पर है। महिला ने आरोप लगाया कि मोहसिन उसे बार-बार फ्लैट में बुलाकर बैठाता था और 16 मई को उसके साथ अश्लील बातें करते हुए पैरों को छूने जैसी हरकतें कीं। जब महिला ने विरोध किया तो मोहसिन ने दबाव डालते हुए कहा कि ऊपर नहीं जाना है, नीचे ही बैठना होगा। महिला ने आरोप लगाया कि कोच अन्य लड़कियों से भी डबल मीनिंग बातें करता था और जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहता था। उसने जुलाई 2024 में नौकरी छोड़ दी, लेकिन जब सेलरी मांगी तो उसे जातिसूचक गालियां देकर धमकाया गया।
गत 21 मई को जब दूसरी पीड़िता को पता चला कि मोहसिन खान के खिलाफ पहले से शिकायत दर्ज हो चुकी है, तो उसने अपने भाई को सब कुछ बताया और थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला वकील की शिकायत पर बलात्कार, धमकी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया है, वहीं आदिवासी महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी की धाराओं में एफआईआर की गई है। इससे पहले भी मोहसिन खान पर कई लड़कियों को शिकार बनाने के आरोप सामने आ चुके हैं। पुलिस अब आरोपित से और पूछताछ करने के लिए फिर से रिमांड लेने की तैयारी में है।
हिंदू संगठन का दावा है कि आरोपित के मोबाइल में 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि, कई वीडियो सामने आए है। हिंदू संगठन इन तमाम वीडियो के आधार पर इस पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से सभी हिन्दू बहन, बेटियों के वीडियो मिले हैंं, वे सीधे इसे लव जिहाद से जोड़ते हैं। दूसरी ओर पुलिस ने आरोपित के मोबाइल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
बजरंग दल के जिला मंत्री अनिल पाटिल ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौर के अन्नपूर्णा स्थित ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में एक बडा षड्यंत्र चल रहा है। पाटिल के अनुसार, पिछले कई दिनों से बजरंग दल ने इस एकेडमी पर नजर बनाए रखी थी। जांच के दौरान उन्हें कई वीडियो और बयान मिले जिसमें यह सिद्ध होता है कि कोच मोहसिन खान, जो खुद को ‘शिक्षक’ कहता था, असल में वह एक शिकारी था जो मासूम बेटियों को अपने जाल में फंसाता था और शोषण करता था। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि मोहसिन ने 150 से भी अधिक हिंदू युवतियों के साथ गलत हरकत की है।
मामले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि पीड़ितों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो-फोटो की जांच की जा रही है। आरोपित मोहसिन खान के मोबाइल से डिलीट किए गए वीडियो-फोटो और अन्य जानकारियों को रिकवर किया जाएगा।—————