मालदा, 06 मार्च । देवतला  के हियाखोर इलाके में गुरुवार सुबह  हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों में टोटो चालक अल्ताफ हुसैन (45), मछली विक्रेता ललित भुइमाली (70) और नजीमुद्दीन शेख (55) हैं। सब्जी व्यवसायी शमसुद्दीन शेख (75) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह टोटो मछली और सब्जी लेकर देवतला की ओर आ रहा था। उसी समय गाजोल से बालुरघाट की ओर जा रही एक कार ने टोटो को टक्कर मार दी। दुर्घटना के कारण टोटो में सवार सभी लोग सड़क पर गिर गये।

तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद गाजोल थाने को सूचना दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को बरामद कर पहले गाजोल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।