हुगली, 19 दिसंबर । हुगली जिले में पांडुआ के जमना ग्राम पंचायत के मूलग्राम इलाके में गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अंजन हेंब्रम, विश्वजीत बक्से और उत्तम हांसदा के रूप में की गई है।
स्थानीय एवं पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक ट्रैक्टर जमना के पीरा गांव से मुलग्राम की ओर जा रहा था। उसी समय वक्त ट्रक के इंजन पर अंजन हेंब्रम, विश्वजीत बक्से और उत्तम हांसदा बैठे थे। इन सभी की उम्र 28 से 30 साल के बीच थी। तीनों पीरा गांव के निवासी थे। मूलग्राम मार्ग से होकर खेत पर जाते समय ट्रैक्टर अचानक पलट गया। तीनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
स्थानीय निवासियों ने घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पांडुआ थाना और बैंची चौकी की पुलिस मौके पर गयी। ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए इमामबाड़ा अस्पताल भेजा जाएगा।