
पलामू, 11 जुलाई ।पलामू जिले में विषैले सांप के डंसने से दो नाबालिग बच्चों समेत तीन की मौत हो गयी। दोनों नाबालिग बच्चे डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया के रिश्तेदार बताये गए हैं। सांप डंसने की दोनों घटनाएं चैनपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार रात हुई।
नरसिंहपुर पथरा गांव में करैत सांप के डंसने से प्रेम प्रसाद चौरसिया के दो पुत्र देव प्रसाद चौरसिया (10) तथा अर्जुन कुमार चौरसिया (8) की मौत हो गयी। पिता का इलाज चल रहा है। तीनों को सोये अवस्था में सांप ने डंसा। बेहोशी की हालत में तीनों को इलाज के लिए पहले एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सतबरवा के तुम्बागाड़ा नवजीवन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।
दूसरी घटना बसडीहा गांव में हुई। यहां पति भिखारी भुइयां और उसकी पत्नी शकुंतला देवी को सांप ने डंस लिया। पत्नी की मौत हो गयी, जबकि पति का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, चैनपुर के पूर्व जिला परिषद सदस्य संटू चौरसिया, भीष्म चौरसिया सहित बड़ी संख्या में लोग एमएमसीएच पहुंचे और घटना पर दुख व्यक्त किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी गयी।