खेल प्रतियोगिता

पांच जिलों के पुलिसकर्मी रांची पुलिस लाइन में  दिखा रहे दमखम

रांची, 07 नवंबर। रांची के कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार से तीन दिवसीय दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन रांची जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मनोज कौशिक, रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन, सिमडेगा एवं खूंटी के पुलिस अधीक्षकों द्वारा गुब्बारे उड़ाकर और सफेद कबूतर छोड़कर किया गया।

इस प्रतियोगिता में रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिलों की पुलिस टीमें हिस्सा ले रही हैं। खिलाड़ी आगामी तीन दिनों तक विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा और फिटनेस का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता की शुरुआत सभी जिलों की पुलिस टीमों की परेड से हुई, जिसने अनुशासन और उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया। उद्घाटन समारोह में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि आईजी मनोज कौशिक ने कहा कि “खेल न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को बढ़ाते हैं, बल्कि तनाव को भी कम करते हैं। पुलिस विभाग में तनाव एक बड़ी चुनौती है, इसलिए जवानों का फिट रहना उनके प्रदर्शन और सफलता की कुंजी है।”

उन्होंने आगे कहा कि खेलों से टीम स्पिरिट, अनुशासन और एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है, जो पुलिस जैसी सेवा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि “पुलिसकर्मियों के लिए खेलकूद दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। इससे न केवल शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है, बल्कि कार्यकुशलता भी बेहतर होती है। फिट पुलिस बल ही समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रख सकता है।”

दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, कराटे और दौड़ सहित एक दर्जन से अधिक खेल आयोजित किए जा रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

पुलिस लाइन का माहौल इन दिनों खेल भावना और जोश से सराबोर है। प्रतिभागी जवान पूरे उत्साह के साथ खेलों में भाग ले रहे हैं, वहीं अधिकारी उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मौजूद हैं।