सिलीगुड़ी, 14 दिसंबर । कर्शियांग वन प्रभाग की पहल और स्वयंसेवी संगठन जंबो ग्रुप के संयुक्त सहयोग से बागडोगरा में तीन दिवसीय हाथी बंधु मेले का शुभारंभ हुआ है। शनिवार को मेले में लोगों की काफी संख्या देखी गई। मेले में कई जागरूकता स्टॉल भी लगाए गए है। मानव-हाथी संघर्ष रोकने और वैकल्पिक कृषि के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हाथी बंधु मेला आयोजित किया गया है।

कर्शियांग वन विभाग के डीएफओ देबेश पांडे ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य हाथियों और इंसानों के बीच संघर्ष को रोकना है। मेले के माध्यम से किसानों को वैकल्पिक कृषि धान के साथ-साथ मछली, सब्जी और मधुमक्खी पालन में रुचि बढ़ाकर उनकी मदद करना है। उन्होंने कहा कि बस्तियों के बढ़ने के कारण जंगलों की संख्या कम कर रहे हैं। जिससे हाथियों का लगातार मनुष्य के साथ संघर्ष हो रहा है। इस मेले के माध्यम से आम लोगों और किसानों को जागरूक किया गया है।