तीन बदमाश गिरफ्तार

पूर्वी सिंहभूम, 30 दिसंबर ।  शहर में माफिया गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रंगदारी वसूली की योजना बनाकर निकले तीन बदमाशों को पुलिस ने हथियारों और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी पीयूष पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक मानगो से डिमना की ओर सफेद रंग की आई-20 कार से कारोबारियों से रंगदारी वसूलने जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के निर्देश पर पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर के नेतृत्व में डिमना चौक स्थित डी-चौधरी कॉम्पलेक्स के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक सफेद आई-20 कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार युवक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर कार सहित तीनों युवकों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मो. अयाज उर्फ फैजल (24), मो. अरशद (27) और मो. अमान (24) के रूप में हुई है। तीनों मानगो और आजादनगर क्षेत्र के निवासी हैं। तलाशी के दौरान मो. अमान के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया, जबकि कार से बेसबॉल बैट, फोल्डिंग चाकू, स्टील रॉड, एक आईफोन और सफेद रंग की आई-20 कार जब्त की गई।

मंगलवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि पूछताछ में तीनों युवकों ने स्वीकार किया है कि वे ओलीडीह थाना क्षेत्र के कारोबारियों को डराने और उनसे रंगदारी वसूलने की नीयत से हथियार लेकर निकले थे। उन्होंने नया गैंग बनाया था और यह उनकी पहली वारदात होने वाली थी। गैंग का सरगना मो. अयाज उर्फ फैजल बताया गया है, जिसने मुंगेर से हथियार मंगवाया था।

पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।