
ओंकार समाचार
पश्चिमी सिंहभूम , 14 दिसंबर । चाईबासा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों अपराधी आल्टो कार में सवारथे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरोज बोदरा, श्यामलाल केराई और सिकन्दर केराई के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान सरोज बोदरा के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुई, जबकि कार की डिक्की से एक अन्य देशी कट्टा मिला, वहीं श्यामलाल केराई के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
सदर एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने 8 दिसंबर 2025 को कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के तोरलो मोड़ के पास एक व्यापारी से 85 हजार रुपये की डकैती और फायरिंग में शामिल होने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के क्यापता गांव के पास एक व्यक्ति से मोबाइल और 1200 रुपये छिनतई की घटना में भी संलिप्तता स्वीकार की। . इस संबंध में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.






