
पूर्वी सिंहभूम, 9 मई । शहर के ओलीडीह थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर एक स्क्रैप कारोबारी पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
त्वरित कार्रवाई करते हुए ओलीडीह पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में रूपेश दुबे उर्फ राहुल (26), शांतनु कुमार (24) और नन्दलाल सिंह उर्फ बंटी (20) शामिल हैं।
रूपेश दुबे पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने रूपेश के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा गोली और तीन अवैध देशी कट्टा बरामद किए हैं। शेष दोनों आरोपितों के पास से भी आपत्तिजनक सामान मिला है।
उन्होंने कहा कि यह घटना रंगदारी वसूली से जुड़ी है और इसमें और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बरामद हथियारों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।