तीन अपराधी गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम, 6 दिसंबर । जिले के सदर थाना क्षेत्र में पिछले दो महीनों से हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा बहामन टूटी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल ने सफल कार्यवाही करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों से टुंगरी स्थित शराब दुकान में हुई चोरी की नकदी भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में सुमित लोहार उर्फ छुकालु (22), विकास दास (19) और संदीप पान (23), शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से क्रमशः 1600 रुपये, 700 रुपये और 650 रुपये चोरी की नकद राशि बरामद की है। पुलिस के अनुसार ये तीनों आरोपित शहर में विभिन्न दुकानों और घरों में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल थे। पूछताछ में आरोपितों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इन आरोपितों पर पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारियों में तरुण कुमार (थाना प्रभारी, सदर थाना), पुअनि पंकज कुमार चौधरी, पुअनि सुनील कुमार चौधरी, पुअनि मेघनाथ मंडल, पुअनि केशव कुमार मेहता, सअनि जितु करमाली तथा सदर थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।