
पुरुलिया, 3 अगस्त । पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में बड़ा काली मंदिर के सामने एक गाड़ी की टक्कर से तीन मवेशियों की मौत हो गई और एक दुकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुरुलिया-बराकर राज्य राजमार्ग पर रविवार सुबह एक गाड़ी पुरुलिया से बाराकर जा रही थी। बीच सड़क पर अचानक गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और वह तीन मवेशियों से टकराकर बड़ा काली मंदिर के सामने एक खाने-पीने की दुकान में जा घुसी।
खबर मिलते ही रघुनाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस गाड़ी को अपने साथ थाने ले गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर मवेशियों के खुलेआम घूमने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। पुलिस गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।