सिलीगुड़ी, 21 मार्च । माटीगाड़ा थाना अंतर्गत डेयरी फार्म में हुई चोरी के आरोप में तीन आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सत्यम राय, रंजय राय और ज्योतिष राय है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा के एक डेयरी फार्म में 17 मार्च की रात चोरी की घटना घटी थी। जिसके बाद डेयरी फार्म की तरफ से माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 19 तारीख को सत्यम राय नामक एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद युवक को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पुलिस रिमांड में युवक से गहन पूछताछ के बाद उसके दो साथी रंजय राय और ज्योतिष राय का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात युवक के दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद तीनों आरोपितों से पूछताछ के बाद लाखों रुपये की हुई चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया। माटीगाड़ा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।