सिलीगुड़ी, 26 फरवरी । प्रधाननगर थाने की पुलिस ने विज्ञापन होर्डिंग चोरी के आरोप में तीन जनों  को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम गोपाल दास, सुदीप मालो और यूसुफ आज़ाद है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से शहर में विज्ञापन एजेंसियों द्वारा लगाए गए होर्डिंग, बैनर और फ्लेक्स चोरी हो रहे थे। इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के विभिन्न थानों में शिकायतें भी दर्ज कराई गई है। जिसके बाद प्रधाननगर थाने की पुलिस ने टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी की मदद से दो युवकों की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार रात अभियान चलाकर दोनों युवक गोपाल दास और सुदीप मालो को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि चोरी का सभी होर्डिंग, बैनर और फ्लेक्स कूलीपाड़ा इलाके के कबाड़ी दुकान के मालिक यूसुफ आज़ाद को बेचते है। इसके बाद पुलिस ने देर रात यूसुफ आज़ाद को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रधाननगर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।