
कूचबिहार, 07 नवंबर । ज़िले के माथाभांगा में भाजपा के बूथ लेवल एजेंट 2 (बीएलए-2) को जूते की माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की घटना में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में तृणमूल कांग्रेस के एक बूथ अध्यक्ष का नाम भी शामिल है।
भाजपा की ओर से इस घटना को लेकर माथाभांगा महकमा चुनाव अधिकारी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें शुक्रवार को माथाभांगा अदालत में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह भाजपा के बीएलए-2 छाट खाटेरबाड़ी इलाके में पहुंचे थे। उसी समय वहां तृणमूल कांग्रेस के बीएलए-2 भी मौजूद थे। भाजपा प्रतिनिधि के पहुंचते ही दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। आरोप है कि मौके पर तृणमूल समर्थकों ने भाजपा के बीएलए-2 को जूते की माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे राजनीतिक माहौल में हड़कंप मच गया था।






