पलामू, 24 सितंबर । पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में 31 अगस्त-एक सितंबर की रात कार लूट की नीयत से चालक सह मालिक का गला काटने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के 23 दिनों बाद पुलिस ने ब्लाइंड केस का उद्भेदन करते हुए आरोपितों को धर दबोचा। उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

बुधवार दोपहर 3.30 बजे आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रीष्मा रमेशन ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक सितंबर की सुबह करीब छह बजे हैदरनगर थाना क्षेत्र के पंसा निवासी विनय कुमार (पिता–राजेंद्र प्रसाद) घायल अवस्था में किशुनपुर ओपी पहुंचे और पुलिस को मारपीट व लूट की वारदात की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कोरियाडीह से उसकी अर्टिगा कार बरामद की थी। बाद में घायल विनय का इलाज कराया गया।

एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग और गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को घटना में शामिल एक आरोपित अमित कुमार दुबे उर्फ राजकमल दुबे (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर उसके दो साथी गोलू कुमार (18 वर्ष), निवासी चनेया, और विकास कुमार (19 वर्ष), निवासी रजहारा थाना नावाबाजार को भी पुलिस ने दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि 31 अगस्त की रात वे पड़वा मोड़ पर बैठे हुए थे। इसी दौरान कार से विनय कुमार पास की अंडे की दुकान पर आया और शराब पीने की बात कही। सभी ने साथ मिलकर शराब पी और फिर कार लूटने की योजना बना डाली। घर छोड़ने के बहाने विनय को पाटन की ओर ले गए। रास्ते में दुकान से ब्लेड खरीदा और मौका पाकर विनय के गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किया। इसके बाद कार लूटकर भागने का इरादा था, लेकिन किशुनपुर ओपी की पेट्रोलिंग टीम की सक्रियता के कारण योजना विफल हो गई। आरोपी कार में बैठे घायल विनय को वहीं छोड़कर उसका मोबाइल और नकद लेकर फरार हो गए।

एसपी ने बताया कि गिरोह के सरगना अमित कुमार दुबे उर्फ राजकमल दुबे का आपराधिक इतिहास रहा है। हत्या सहित दो मामले पहले से ही उसके खिलाफ दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है।