मालदा, 2 अगस्त। जीआरपी ने मालदा टाउन स्टेशन से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। गिरफ्तार किये गए लोगों के नाम मजाहिद शेख (21), गुलाम मुस्तफा (19) और उत्तम कुमार (44) हैं। गुलाम का घर कालियाचक के नयाबस्ती इलाके में है जबकि मजाहिद और उत्तम के घर बिहार के सुल्तानगंज और संदलपुर के रहने वाले है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह जीआरपी ने मालदा टाउन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तीन संदिग्ध लोगों को घूमते देखा। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के लिये थाने ले आई। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए। सभी फोन लॉक थे। किसी भी फोन में सिम कार्ड नहीं था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने कबूल किया कि उन्होंने चलती ट्रेन से मोबाइल फोन छीने थे। वे उन फोन को बेचने के लिए कालियाचक ले जा रहे थे। जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुट गई है।