
सिलीगुड़ी, 26 अगस्त । पिता पर अपनी साढ़े तीन महीने की बेटी को तकिये से गला घोंटकर मारने का आरोप लगा है। घटना मंगलवार को सिलीगुड़ी के प्रकाशनगर इलाके की है। मृतका का नाम अमृता महतो है। घटना सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपित पिता राहुल महतो को हिरासत में ले लिया है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, युवक बेटी होने के कारण गुस्से में था। सुबह पिता ने सो रही बेटी को तकिये से गला घोंट दिया। जिसे देखकर बच्ची की मां चीखने लगी। बाद में आनन-फानन में बच्ची को परिजनों ने बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा। बाद में सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने जिला अस्पताल के सामने से आरोपित पिता राहुल महतो को हिरासत में ले लिया।
आरोप है कि पिता बेटी के जन्म से नराज था। मानना है कि इसी गुस्से में उसने यह अपराध किया है। पुलिस पिता से पूछताछ कर रही है। उधर, आरोपित की बहन का दावा है कि उसके भाई पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा।