कोलकाता, 11 जुलाई । घोला थाना को एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई, जो संता मल्लिकर पत्नी अनिल मल्लिकर निवासी 523 ए पुर्बायन अपार्टमेंट काठगोला सोदपुर थाना घोला द्वारा दर्ज कराई गई थी। संयुक्त अभियान के अंतर्गत अंततः तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों के नाम इस प्रकार हैं- एक शंकर पाल (33) जो बेलघरिया थाना अंतर्गत पंचनंतला श्रीकृष्ण अपार्टमेंट का निवासी है। दूसरा बिस्वजीत चक्रवर्ती उम्र (33) जो बेलघरिया थाना अंतर्गत नीलकंठ चटर्जी स्ट्रीट का निवासी है। तीसरा सौरव भौमिक जो निमता थाना अंतर्गत सुभाषपल्ली का निवासी है।

शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया कि दिनांक 25 जून 2025 को रात्रि लगभग 8.45 बजे पर जब वह अपने निवास स्थान के समीप मोबाइल पर बात करते हुए टहल रही थीं, तभी कुछ अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार होकर उनके पीछे आए और उनकी एक सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

प्राप्त शिकायत के आधार पर घोला थाना कांड संख्या 226 स्लैश 25 दिनांक 26 जून 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 उपधारा 2 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि इसी तरह की एक और घटना दिनांक 25 जून 2025 को निमता थाना क्षेत्र में भी घटित हुई थी, जिसके आधार पर निमता थाना कांड संख्या 235 स्लैश 25 धारा 304 उपधारा 2, 62 तथा 324 उपधारा 4 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। इन दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए घोला थाना, निमता थाना तथा खुफिया विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई, संदिग्धों की पहचान की गई और कई स्थानों पर छापेमारी की गई। इस संयुक्त अभियान के अंतर्गत अंततः तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस हिरासत के दौरान आरोपितों की निशानदेही पर लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली गई है। इसके अतिरिक्त अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जिसका पंजीकरण संख्या डब्ल्यूबी 24 बीएन 2344 है।एक स्कूटी जिसका पंजीकरण संख्या डब्ल्यूबी 24 एएन 9937 है को भी जब्त किया गया है। यह बरामदगी निमता तथा घोला थानों की संयुक्त कार्रवाई के तहत संभव हो सकी है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है जिससे आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।