![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/onkar-new.jpg)
नई दिल्ली, 07 फरवरी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा। आज पूर्वी जिले के एल्कॉन स्कूल और उत्तरी जिले स्थित सेंट स्टीफन कॉलेज को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए स्कूल व कॉलेज की सघन जांच की जा रही है। सुबह पीसीआर को इन दोनों जगहों से धमकी की सूचना दी गई। इस पर स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता पहुंचे। खबर लिखे जाने तक तलाशी ली जा रही है।