
कोलकाता, 26 मई। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब भवन को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल वहां के अधिकारियों को मिला। ई-मेल में दावा किया गया कि भवन में विस्फोटक रखा गया है और जल्द ही उसे उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलते ही अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच घबराहट फैल गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बिधाननगर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की टीम बिना देर किए मौके पर पहुंची और पूरे भवन की तलाशी शुरू कर दी। शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से स्वास्थ्य भवन के हर कोने में सावधानीपूर्वक तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह भी जांच की जा रही है कि धमकी भरा ई-मेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे किसका हाथ है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी कोलकाता के भारतीय संग्रहालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस मामले में भी एक ई-मेल मिला था जिसमें दावा किया गया था कि संग्रहालय में विस्फोटक रखा गया है और सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है। तब न्यू मार्केट थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर संग्रहालय को खाली कराया था और पूरे परिसर की जांच की थी, हालांकि वहां भी कोई विस्फोटक नहीं मिला था।
संग्रहालय की घटना के कुछ ही दिनों बाद शहर के चार स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी भरे ई-मेल मिले थे, जिनमें स्कूल भवनों को उड़ाने की बात कही गई थी। उन मामलों में भी पुलिस को जांच के दौरान कुछ नहीं मिला।
पिछले एक साल में इस तरह की कई धमकियां कोलकाता में सामने आ चुकी हैं, जो अधिकतर फर्जी साबित हुई हैं। बावजूद इसके पुलिस हर बार इसे गंभीरता से लेकर सुरक्षा जांच करती है ताकि कोई चूक न हो।
फिलहाल स्वास्थ्य भवन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।