कोलकाता, 09 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी के नेता और बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने सीआईडी की पूछताछ से पहले सख्त लहजे में कहा कि झूठे मामलों के बहाने जिन सरकारी अधिकारियों ने उन्हें परेशान किया है, सरकार बदलने पर ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। यह चेतावनी उन्होंने गुरुवार को भवानी भवन के लिए रवाना होने से पहले दी।

अर्जुन सिंह पर भाटपाड़ा नगरपालिका के राहत कोष के धन के अवैध उपयोग का आरोप है। इसी सिलसिले में सीआईडी ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया। इससे पहले भी भाटपाड़ा नगरपालिका के टेंडर से जुड़े वित्तीय अनियमितता के मामले में अर्जुन को बुलाया गया था।

भवानी भवन जाने से पहले अर्जुन सिंह ने कहा कि राजनीतिक व्यक्तियों का कभी रिटायरमेंट नहीं होता, लेकिन सरकारी लोगों का होता है। जो लोग झूठे मामलों के जरिए रोजाना मुझे और अन्य लोगों को परेशान कर रहे हैं, सरकार बदलने के बाद उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा ऐसे अधिकारियों को सिस्टम में नहीं रखेगी।

सुप्रीम कोर्ट जाने की बात

अर्जुन सिंह ने बार-बार तलब किए जाने और ‘परेशान’ किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की भी बात कही। उन्होंने दावा किया कि यह सब राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।

पहले भी अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने ‘रशियन केमिकल’ के इस्तेमाल की बात कही थी। गुरुवार को भी उन्होंने इसी आरोप को दोहराया। अर्जुन ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हैं और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार खास एहतियात बरतते हुए भवानी भवन जा रहे हैं।