तेल पर 20 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी ने भी किया है असर
राखी से अब तक खूब चढ़े हैं भाव
कौशल मूंदड़ा
उदयपुर, 24 सितम्बर। श्राद्ध चल रहे हैं, शारदीय नवरात्रि आने वाली है और इसी के साथ दीपावली दस्तक देने वाली है। दीपावली की दस्तक के साथ ही बाजार में मिठाइयों की चर्चा शुरू हो चुकी है। मावे से लेकर काजू-बादाम, तेल-घी, शक्कर चर्चा में आ गए हैं। लेकिन, इस बार व्यापारियों के माथे पर कुछ पसीना बढ़ रहा है क्योंकि महीने-डेढ़ महीने में ही भावों ने उछाल मार दिया है। अभी से व्यापारी कहने लगे हैं कि दीपावली की मिठाई इस बार महंगाई की मार झेलेगी। उनकी चिंता है कि इसका असर कहीं खरीदारी पर न पड़ जाए।
किराणा व्यवसायियों का कहना है कि सामान्यतौर पर राखी से दीपावली तक भावों में तेजी तो आती है, दीपावली के साथ ही सर्दी शुरू होने के कारण सूखे मेवों में भी इसी दरमियान भावों में उछाल आता है। लेकिन, इस बार गत वर्षों की तुलना में कुछ ज्यादा ही भाव चढ़े हैं। बस वे यह प्रार्थना कर रहे हैं कि यह भाव और न चढ़ें।
इधर, तेल पर इम्पोर्ट ड्यूटी ने तेल की कीमतों पर असर डाला है। हाल ही, दस दिन से 20 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी ने तेलों की कीमतों में उछाल ला दिया है। इसका असर बाजार में अभी-अभी ही देखने को मिल रहा है।
डेढ़ माह में घी-शक्कर को छोड़ सभी चढ़े
किराणा व्यवसायी रितेश काबरा बताते हैं कि डेढ़ माह से घी-शक्कर तो स्थिर बने हुए हैं, लेकिन सोया और सरसों के तेल में तेजी आई है। सूखे मेवों को अलग रख दें तो आम आदमी के लिए सबसे ज्यादा महंगा खोपरे का गोला हुआ है। मखाणे भी डेढ़ माह में 800 रुपए से 1200 रुपए किलो पहुंच गया है। आम आदमी के लिए आटा 150 रुपए क्विण्टल महंगा हो गया है तो चने की दाल में 20 रुपए किलो की तेजी आई है। पूजा में काम आने वाला श्रीफल (नारियल) 5 रुपए महंगा हो गया है।
साल भर में खूब चढ़े हैं भाव
किराणा व्यापारियों ने बताया कि पिछली दीपावली से अब तक सभी खाद्य वस्तुओं के दाम चढ़े हैं। सामान्य तौर पर सालाना बढ़ने वाली महंगाई की तुलना में इस बार पिछले डेढ़ माह में बढ़ी कीमतों ने उनको भी हैरान किया है।
डेढ़ माह में हुई तेजी पर एक नजर
वस्तु भावों में आई तेजी
सोया तेल 350 रुपए पीपा बढ़ा
सरसों 500 रुपए पीपा बढ़ा
मूंगफली तेल 200 रुपए पीपा बढ़ा
गोला 100 रुपए किलो बढ़ा
मखाना 400 रुपए किलो बढ़ा
बादाम 100 रुपए किलो बढ़ा
काजू 100 रुपए किलो बढ़ा
चने की दाल 20 रुपए किलो बढ़ी
आटा 150 रुपए क्विण्टल बढ़ा
मावा 20 रुपए किलो बढ़ा
श्रीफल 5 रुपए प्रति नारियल बढ़ा
चायपत्ती 45 रुपए किलो बढ़ी
मिर्ची 50 रुपए किलो बढ़ी
घी डेढ़ माह में नहीं बढ़ा
शक्कर डेढ़ माह में नहीं बढ़ा
साल भर में हुई तेजी पर एक नजर
वस्तु भावों में आई तेजी
सोया तेल 500 रुपए पीपा बढ़ा
सरसों 800 रुपए पीपा बढ़ा
मूंगफली तेल 300 रुपए पीपा बढ़ा
गोला 50 रुपए किलो बढ़ा
मखाना 600 रुपए किलो बढ़ा
बादाम 150 रुपए किलो बढ़ा
काजू 200 रुपए किलो बढ़ा
चने की दाल 40 रुपए किलो बढ़ी
आटा 500 रुपए क्विण्टल बढ़ा
मावा 20 रुपए किलो बढ़ा
श्रीफल 450 रुपए बोरी बढ़ा
चायपत्ती 45 रुपए किलो बढ़ी
मिर्ची 80 रुपए किलो बढ़ी
घी 2000 रुपए पीपा बढ़ा
शक्कर 500 रुपए क्विण्टल बढ़ी