पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई । टेल्को मजदूर यूनियन (एटक) के बैनर तले बुधवार को बारीगोड़ा स्थित यूनियन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि टाटा मोटर्स के ठेका प्रतिष्ठान मेसर्स बीवीजी में 10 वर्षों से कार्यरत मजदूरों को एक जुलाई 2025 से यह कहकर कार्य से हटा दिया गया है कि फिलहाल काम नहीं है। वहीं, उनकी जगह नए मजदूरों से काम लिया जा रहा है।

बैठक को संबोधित करते हुए 1981 के टाटा मोटर्स ठेका मजदूर आंदोलन के वरिष्ठ नेता एएस विश्वकर्मा ने कहा कि मजदूरों की मांग पूरी तरह न्यायसंगत है। टाटा मोटर्स प्रबंधन को इस पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इन मजदूरों ने वर्षों से कंपनी की सेवा की है। इस प्रकार बाहर का रास्ता दिखाना झारखंड के आदिवासी और हरिजन समाज के मजदूरों के शोषण को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि झारखंड बनाने वाले मजदूरों की यह दुर्दशा बेहद दुखद है और इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी जाएगी। साथ ही आंदोलन में एटक के राज्य नेतृत्व को उतारा जाएगा।

वहीं मजदूरों ने निर्णय लिया कि वे 22 जुलाई से टाटा मोटर्स के गेट पर आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इस आंदोलन का नेतृत्व एटक के राज्य सचिव और टेल्को मजदूर यूनियन के महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर करेंगे। इस संबंध में राज्य के श्रम मंत्री और संबंधित अधिकारियों से भी शिकायत की जाएगी।

आज की बैठक में मुख्य रूप सेटेल्को मजदूर यूनियन महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर,सुभाष मुखी, संध्या महतो तथा कार्य से बैठाए गए अन्य मजदूर उपस्थित थे।