उत्तर दिनाजपुर, 8 मार्च । पुआल के ढेर से एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद किया गया है। शनिवार को जिले के हेमताबाद ब्लॉक के धमारी गांव में इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया। आज सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों ने देखा कि व्यक्ति पुआल के ढेर पर जली हुई हालत में स्कूटी के साथ पड़ा हुआ है।

इसकी सूचना  हेमताबाद थाने को  दी गयी।हेमताबाद पुलिस थाना के आईसी सुजीत लामा, रायगंज पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंतल बंद्योपाध्याय और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।  घटनास्थल से नमूने एकत्र कर  फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस बात को लेकर भी असमंजस है कि उन्होंने आत्महत्या की या किसी ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।