कूचबिहार, 13 फरवरी । कूचबिहार के अस्पताल चौपथी इलाके में लोकनाथ मंदिर में दुस्साहसिक चोरी का मामला  सामने आया है।
बताया गया है कि शुक्रवार को वहां दो घंटे से ज्यादा समय तक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया गया।

पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि एमजेएन मेडिकल के पास इस महत्वपूर्ण स्थान पर पुलिस की गश्त नहीं थी। सत्कार समिति के सचिव सोमनाथ सरकार के कहा, मंदिर का दान पेटी तोड़कर कई हजार रुपये चोरी कर लिये गये हैं।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दो घंटे से अधिक समय तक चोर को मंदिर में देखा गया। अगर शहर के बीचो-बीच ऐसा होता है तो साफ है कि बाकी जगहों पर सुरक्षा कैसी है। पुलिस को और अधिक निगरानी बढ़ानी चाहिए। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।