
पूर्वी सिंहभूम, 1 जुलाई । पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मऊभंडार में 11 जून की रात निदा कम्यूनिकेशन में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मंगलवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी के 45 मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने छापेमारी कर बिहार के पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के बाराटोला गांव निवासी बहालुल और बायसी थाना क्षेत्र के चकला वार्ड नंबर-7 निवासी मो. शकलेन को पकड़ा। जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि चोरी किए गए मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णिया जिले में हो रहा है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया। छापेमारी टीम में मऊभंडार ओपी प्रभारी एसआई पंकज कुमार, एसआई मनोज मरांडी, एसआई मुकुट आइंद, आरक्षी दिनेश कुमार साहु, विकार बिरहोर और मो. आशिफ इकबाल शामिल थे।