
खूंटी, 3 सितंबर । तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा गांव में मंगलवार की रात अनुग्रह बारला नामक (25) वर्षीय युवक ने फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली। अनुग्रह के पिता जॉर्ज बरला ने बताया कि मंगलवार की रात खाने खाने के बाद अनुग्रह अपने कमरे में सोने चला गया।
उसने सीलिंग फंखे में एक बड़े तौलिए से लटक कर उसने खुदकुशी कर ली। बुधवार सुबह परिजन उसके कमरे में गये तो, देखा कि अनुग्रह फंखे से लटक रहा है। परिजन उसे उतार कर रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर तोरपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।