सिलीगुड़ी, 30 नवंबर। सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी इलाके में शनिवार को एक युवक ने पेड़ पर फंदे से लटककर जान दे दी ।मृतक की पहचान जागीर जोत निवासी समीर बिरजा (21) के रूप में हुई है।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, समीर पिछले एक महीने से डिप्रेशन में था। शुक्रवार देर रात वह घर से बाहर निकला था, रात में काफी खोजबीन करने पर भी वह नहीं मिला। शनिवार को स्थानीय लोगों ने गांव के आईसीडीएस केंद्र स्थित एक पेड़ पर समीर का शव फंदे से लटका हुआ देखा। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।