
खूंटी, 6 नवंबर । खूंटी सदर थाना क्षेत्र के शिंबुकेल गांव में 21 वर्षीय युवक विष्णु कुमार मांझी ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली।
वह चलोम बारटोली निवासी संदीप मांझी का पुत्र था और शिंबुकेल में किराए के मकान में अकेले रहकर ड्राइवर का काम करता था। गुरुवार को जब वह परिजनों और दोस्तों के फोन नहीं उठा रहा था, तो खोजबीन के दौरान उसके कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। स्थानीय युवकों ने वेंटिलेटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां विष्णु अचेत अवस्था में पड़ा मिला और उसके मुंह के पास उल्टी के निशान थे। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है।








