ओंकार समाचार

कोलकाता 15 मई। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि दुनिया भारत की ओर सम्मान की दृष्टि से देख रही है। मंगलवार शाम कंसर्न फॉर कलकत्ता के सहयोग से कलकत्ता सिटीजन्स इनिशिएटिव और राजस्थान बंगाल मैत्री परिषद की ओर से आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए उन्‍होंने भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

 

डॉ. एस. जयशंकर ने 2047 में विकसित भारत के पीछे की सोच और निकट भविष्य में भारत के एक विकसित देश बनने के महत्व और प्रासंगिकता पर बात की। उन्‍होंने कहा कि हमने कोविड के दौरान  अन्य देशों को दवाएँ उपलब्ध कराकर मदद की। जी-20 के बाद भारत पर वैश्विक विश्वास कई गुना बढ़ गया है। यह महसूस किया गया है कि भारत में लोकतंत्र अब बहुत मजबूत है।

पहले गरीबी को भारत का ब्रांड माना जाता था लेकिन अब सब देख रहे हैं कि 20 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं। भारत कुल मिलाकर 80 करोड़ लोगों को राशन, आवास और दवाएँ प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा था और अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जीवन काफी बेहतर हुआ है।

विकसित देश बनने के लिए हमें एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है। मंत्री ने विदेश नीति और आर्थिक मुद्दों से निपटने और भारत के हितों की रक्षा में अपना अनुभव साझा किया। विश्व नेताओं को यह समझ आ गया है कि “भारत क्यों मायने रखता है”।

राजस्थान बंगाल मैत्री परिषद के अध्यक्ष शिशिर बाजोरिया ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश की उपलब्धियों और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर द्वारा निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला। कलकत्ता सिटीजन्स इनिशिएटिव के अध्यक्ष नारायण जैन ने डॉ. जयशंकर का स्वागत किया।

इस अवसर पर मंत्री की पुस्तक “व्हाई भारत मैटर्स” का बांग्ला संस्करण “विश्वबंधु भारत” जारी किया गया। पुस्तक का बांग्ला में अनुवाद करने वाले कौशिक दासगुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा, भारत सच्चा विश्वबंधु बनने की दिशा में कदम उठा रहा है।

भारत क्यों मायने रखता है पुस्तक भारतीय महाभारत, रामायण और अन्य धार्मिक पुस्तकों को दर्शाती है। यह दुनिया के वर्तमान राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य की व्याख्या करता है और विभिन्न देशों के विचारों और अन्य देशों के साथ संबंधों का भी विश्लेषण करता है। जयशंकर ने कहा कि हनुमान जी की भूमिका अद्वितीय थी जैसा कि बाल्मीकि रामायण में देखा गया था।

मंत्री ने श्रोताओं के प्रश्नों का सहजता से उत्तर दिया। आयोजकों द्वारा मंत्री को फूलों का गुलदस्ता, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लेखा शर्मा ने कार्यवाही का संचालन किया और कंसर्न फॉर कलकत्ता के अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने गणमान्य व्यक्तियों और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समीर दत्त, जीएम कपूर, राजेंद्र खंडेलवाल, सुभाष सेठी, पवन पहाड़िया, दीपक जैन, केएस अधिकारी, हीना गोरसिया , केएन गुप्ता, अन्नपूर्णा मिश्रा, सोनाली डे, इंद्राणी नेतराम, रमेश महाजन, आरडी काकरा, ओपी अग्रवाल, सुशील पारीक, पवन धानुका, ओपी झुनझुनवाला और दीपू बैठा ने सक्रिय सहयोग किया,