![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2023/11/सिलक्यारा.jpg)
सिलक्यारा/देहरादून, 23 नवंबर । उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी राहत एवं गुरुवार को अंतिम चरण में पहुंच गया है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार रात्रि से ही यहां पर मौजूदा हैं। केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह भी उत्तरकाशी पहुंच गए।
उच्च प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सुरंग में 54 मीटर के बाद अगला पाइप लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही उसके लिए ऑगर मशीन चलाई जाएगी। यह आखिरी पाइप हो सकता है, क्योंकि अब महज लगभग छह मीटर का काम बाकी है।
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीमें सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचने और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 24 घंटे काम कर रही हैं। सुरंग के बाहर एंबुलेंस के अलावा, सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर मौजूद हैं। साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश सहित आसपास के सभी अस्पतालों में इन श्रमिकों को चिकित्सकीय सुविधा के लिए तैयार कर लिया गया है।