पूर्वी सिंहभूम, 22 सितंबर ।  टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी (सी9/एल) की 37 वर्षीय सौदामिनी राय ने प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर खड़ी आजाद हिंद एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अचानक पटरी पर कूद गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पहुंची और शव को रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान सौदामिनी राय के रूप में हुई, जिनके पति अनिल राय टाटानगर में रेलकर्मी के पद पर कार्यरत हैं।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक सौदामिनी के दो छोटे बच्चे भी हैं। उनके इस अचानक कदम से परिवार, कॉलोनी और पूरे इलाके में गहरा शोक फैल गया है। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और परिवार से पूछताछ कर मामले की पड़ताल होगी।

रेलवे पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।