
नदिया, 04 अप्रैल । नदिया जिले के कल्याणी में मफिजुल मंडल नामक युवक की अप्राकृतिक मौत के बाद पुलिस ने एक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मफिजुल गुरुवार से लापता था। शुक्रवार सुबह 27 वर्षीय प्रिया खातून उसे कल्याणी स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, युवक के मृत घोषित होते ही युवती ने अस्पताल से भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों और मौजूद लोगों ने युवती को पकड़ लिया। मफिजुल की गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे। हालांकि, मृत्यु का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है और यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो सकेगा।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मफिजुल गुरुवार को “काम पर जाने” के बहाने घर से निकला था, लेकिन वह कहां गया और सारी रात कहां रहा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। प्रिया के साथ उसकी मुलाकात और फिर अस्पताल तक पहुंचने की घटना रहस्यमयी बनी हुई है। प्रिया ने मफिजुल को मृत अवस्था में अस्पताल क्यों लाया और फिर वहां से भागने की कोशिश क्यों की, यह भी जांच का विषय है।
पुलिस ने प्रिया खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मफिजुल की मौत गला घोंटने से हुई हो, लेकिन हत्या का उद्देश्य, प्रिया का इसमें शामिल होना और घटना की पूरी परिस्थितियां अभी अस्पष्ट हैं। पुलिस मफिजुल के पिछले 24 घंटों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए उसके मोबाइल रिकॉर्ड और संभावित गवाहों से जानकारी जुटा रही है।