उदयपुर, 30 मार्च। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशी लखपति भले हों, लेकिन उनकी पत्नियां करोड़पति हैं। यह खुलासा दोनों प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन के साथ हुआ है। नामांकन के दौरान दोनों ने अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उसमें दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने पास वाहन नहीं बताया है, हालांकि भाजपा के प्रत्याशी ने अपनी पत्नी के नाम एक स्कूटी का भी विवरण दिया है। दोनों ही प्रत्याशियों में यह समानता है कि दोनों की पत्नियां करोड़पति हैं।
उदयपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डॉ मन्नालाल रावत लखपति ही हैं, जबकि उनकी पत्नी रजनी करोड़पति है। रावत के पास नगदी मात्र 2 लाख 4 हजार 500 रुपये है, पत्नी के पास 23 हजार रुपये नकद हैं। बैंक में खुद के करीब 16 लाख व पत्नी के बैंक में सात लाख 45 हजार रुपये जमा हैं। खुद के पास करीब एक लाख रुपये कीमत की कृषि भूमि है, जबकि पत्नी के नाम एक करोड़ 62 लाख रुपये कीमत की कृषि भूमि व आवासीय परिसर है। खुद के पास एक लाख 33 हजार रुपये कीमत के 20 ग्राम सोने के जेवरात व पत्नी के पास 400 ग्राम सोने के जेवरात 26 लाख 60 हजार रुपये कीमत के हैं। मन्नालाल रावत बिना वाहन के, जबकि उनकी पत्नी के पास स्कूटी है।
इसी तरह हम कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा की बात करें तो ताराचंद मीणा के पूरे परिवार के पास कोई भी वाहन नहीं है। ना उनके पास, ना उनकी पत्नी ना उनके बेटे के पास कोई वाहन है। ताराचंद के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 32 ग्राम सोने के जेवर हैं जिनकी कीमत 2,08,000 रुपये है, जबकि पत्नी के पास 255 ग्राम सोने जेवर हैं जिनकी बाजार कीमत 16,57,500 रुपये है। परिवार के पास चांदी या अन्य किसी धातु का जेवर नहीं है। मीणा पेंशनर हैं तो उनकी पत्नी की अजमेर में बिसुन्दनी मिनरल्स नाम से फर्म में 25 प्रतिशत की भागीदारी 1 लाख 95 हजार रुपये की है। जहां तक संपत्ति की बात है, उनके परिवार की अधिकतर कृषि संपत्ति जोधपुर व मारवाड़ जंक्शन में है। मीणा को कृषि संपत्ति विरासत में मिली है, जबकि पत्नी को कोई संपत्ति विरासत में नहीं मिली है, स्व अर्जित है। मीना की कृषि संपत्ति का बाजार मूल्य 88 हजार 500 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी की कृषि भूमि का बाजार मूल्य 1 करोड 53 लाख 25 हजार है। गैर कृषि भूमि को देखें तो मीणा को 14 हजार 220 वर्गफीट जमीन विरासत में मिली है। उनकी पत्नी के पास कोई गैर कृषि भूमि नहीं है। जहां तक आवासीय भवन की बात है तो पति और पत्नी के आशापुरा वेली में आवासीय मकान हैं। इनमें से मीणा की संपत्ति का मूल्य 34 लाख है, जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति का मूल्य 2 करोड 95 लाख है। मीणा ने एलआईसी पर 4 लाख 12 हजार का कर्ज ले रखा है। कुल स्वअर्जित अस्तियों का मूल्य 27 लाख 50 हजार है, जबकि पत्नी की स्वअर्जित अस्तियों का मूल्य 2 करोड 95 लाख है।