कोलकाता, 18 अगस्त। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रविवार को राज्य की ममता बनर्जी सरकार को आर.जी. कर मामले में आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ममता बनर्जी सरकार निर्लज्जता की सारी हदें पार कर चुकी है।

पश्चिम बंगाल भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रवक्ता हरि मिश्रा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट कर कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार निर्लज्‍जता की सारी हदें पार कर चुकी है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से ही हैं, राज्य का शक्तिशाली पुलिस प्रशासन ममता बनर्जी के हाथ में है, क्योंकि वे ही पुलिस मंत्री हैं। राज्य में तृणमूल कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार है। इसके बावजूद आर.जी. कर में इतनी बड़ी घटना घट गई जहां हमारी बहन का सामूहिक बलात्कार और हत्या की गई।

हरि मिश्रा ने आरोप लगाया कि आर.जी. कर अस्पताल तृणमूल नेताओं के इशारे पर ही चलता है। इसके बावजूद इतनी बड़ी घटना वहां घट गई। बंगाल पुलिस के ऊपर अब कोई विश्वास नहीं कर रहा है। यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस के नेता भी बंगाल पुलिस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। क्योंकि ममता बनर्जी ने शक्तिशाली पुलिस को भी निरीह बना दिया है। पश्चिम बंगाल के प्रत्येक जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता सांसद, विधायक सभी सड़कों पर उतरे और उन्होंने आर.जी. कर कांड की पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। यह निर्लजता नहीं तो और क्या है।

हरि मिश्रा ने कहा कि राज्य में सरकार तृणमूल कांग्रेस की है, अपराधी को फांसी और पीड़िता को न्याय तृणमूल कांग्रेस की सरकार को ही देना पड़ेगा। लेकिन इन लोगों ने 14 अगस्त को आर.जी. कर अस्पताल में गुंडों को भेज कर घटना के सबूत नष्ट करवा दिए और अब यह सड़कों पर उतरकर पीड़िता के लिए न्याय मांगने का दिखावा कर रहे हैं।