
लोहरदगा, 13 मई । पानी की तलाश में जंगल से भटकते हुए गांव पहुंचे हिरण के बच्चे को मंगलवार को ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया।
हिरण का बच्चा भटककर किस्को थाना क्षेत्र के आनंदपुर पहुंचा जहां कुत्तों ने उसका पीछा करना शुरू किया,प्यासा होने के कारण भागने में हिरण असमर्थ नजर आया। इसे ग्रामीणों ने हिरण के बच्चे को बचाकर वन विभाग को सूचित किया गया। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर हिरण को कब्जे में ले गई ।