
पश्चिम सिंहभूम, 13 जुलाई । पश्चिम सिंहभूम जिले में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा की ओर से खिरवाल धर्मशाला के खिरवाल बैंक्विट हॉल में आयोजित तीन दिवसीय सावन मेला रविवार को भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ।
इस मेले में चाईबासा सहित झारखंड के अन्य जिलों और राज्यों की महिला उद्यमियों ने भाग लिया। मेले का उद्घाटन उपायुक्त चंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोप्पो और प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत ने दीप प्रज्वलन कर किया। मौके पर शाखा अध्यक्ष चंचल सराफ और सचिव निशा केडिया ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।
मेले में महिलाओं के बनाए परिधान, राखियां, लड्डू गोपाल की पोशाक, इमिटेशन ज्वेलरी, साज-सज्जा सामग्री और स्वादिष्ट व्यंजन समेत कुल 30 स्टॉल लगाए गए थे। उपायुक्त चंदन कुमार और अन्य अतिथियों ने सभी स्टॉलों का अवलोकन कर महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की इस पहल की सराहना की। अध्यक्ष चंचल सराफ ने बताया कि यह मेला पिछले 30 वर्षों से सावन माह में आयोजित किया जाता रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। सचिव निशा केडिया ने कहा कि समिति वर्षभर नेत्र जांच शिविर, सामूहिक विवाह, वृक्षारोपण और बाल विकास जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है।
मेले के समापन पर हाउजी, अंताक्षरी और अन्य रंगारंग प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन को शहर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सफल और प्रेरक कदम माना जा रहा है।