
बाजार की तेजी से निवेशकों ने एक दिन में की 16.17 लाख करोड़ रुपये की कमाई- सेंसेक्स इंट्रा-डे में 3,041 अंक तक उछला, निफ्टी ने लगाई 936 अंक तक की छलांग
नई दिल्ली, 12 मई । भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का ऐलान होने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में पिछले 4 साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स इंट्रा-डे में 3 हजार अंक से भी अधिक उछल गया। इसी तरह निफ्टी ने भी 900 अंक से अधिक की छलांग लगाई। पिछले 4 सालों में सेंसेक्स और निफ्टी की ये अभी तक की सबसे बड़ी सिंगल डे रैली रही है।
अगर वृद्धि प्रतिशत की बात की जाए, तो आज के कारोबार में सेंसेक्स 3.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 3.82 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। वृद्धि प्रतिशत के लिहाज से 2021 से लेकर अभी तक की अवधि में ये शेयर बाजार की दूसरी सबसे बड़ी बढ़त रही। इसके पहले 1 फरवरी 2021 को सेंसेक्स और निफ्टी 4.7 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बने तनाव के कम होने से निवेशकों के सेंटीमेंट्स में काफी सुधार हुआ है। इसके साथ ही अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड और टैरिफ को लेकर सकारात्मक बातचीत हो जाने के कारण भी मार्केट सेंटीमेंट्स पॉजिटिव हुए हैं। यही कारण है कि घरेलू शेयर बाजार में आज चौतरफा तेजी का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को 1 दिन में ही 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा हो गया।
आज के कारोबार की शुरुआत जोरदार मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की रफ्तार तेज होती चली गई। दोपहर 12 बजे के करीब बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का मामूली दबाव बनता हुआ नजर आया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बना दिया, जिससे शेयर बाजार की चाल में जोरदार तेजी आ गई।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। आईटी इंडेक्स ने पिछले 5 सालों के दौरान सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी दर्ज की। यह सूचकांक आज 2,402.45 अंक यानी 6.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह मेटल, एनर्जी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में भी आज लगातार खरीदारी होती रही। इसके अलावा बैंकिंग और ऑटोमोबाइल इंडेक्स भी जोरदार तेजी हासिल करने में सफल रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 4.18 प्रतिशत उछल कर आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 432.57 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 416.40 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 16.17 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,277 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 3,545 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 576 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 156 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,653 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,414 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 239 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त के साथ और सिर्फ 2 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान में और सिर्फ 2 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 1,349.33 अंक की जोरदार छलांग लगा कर 80,803.80 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही तेजड़िये बाजार पर पूरी तरह से हावी हो गए। हालांकि बिकवाल बीच-बीच में मुनाफा वसूली करने की भी कोशिश करते रहे। इसके बावजूद खरीदारी के जोर के सामने बिकवालों की कोई भी कोशिश सफल नहीं हो सकी। लगातार हो रही खरीदारी के कारण आज का कारोबार खत्म होने की थोड़ी देर पहले यह सूचकांक 3,041.50 अंक उछल कर 82,495.97 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 2,975.43 अंक की मजबूती के साथ 82,429.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 412.10 अंक की जोरदार तेजी के साथ 24,420.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की चाल में जबरदस्त तेजी आ गई, जिसकी वजह से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले यह सूचकांक 936.80 अंक उछल 24,944.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 916.70 अंक की बढ़त के साथ 24,924.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस 7.91 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 7.74 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 7.40 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 6.43 प्रतिशत और ट्रेंट लिमिटेड 6.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक 3.63 प्रतिशत और सन फार्मास्युटिकल्स 3.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।