कोलकाता, 15 अगस्त । पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को प्रस्तावित 12 घंटे के बंद और दो घंटे की कार्य-विराम की अपील का राज्य सरकार ने कड़ा विरोध किया है। नवान्न से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में राज्य के मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि शुक्रवार, 16 अगस्त को राज्य में किसी भी प्रकार का बंद नहीं होगा और जनजीवन सामान्य रहेगा।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के परिवहन सेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा और यह अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से संचालित होगी। इस संबंध में स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) के सचिव को निर्देशित किया गया है कि वह सभी निजी परिवहन ऑपरेटरों और संघों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। इसके साथ ही सभी परिवहन विभाग से जुड़े ऑपरेटरों को सख्ती से विभागीय आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

परिवहन निगम के विभिन्न निदेशकों और संगठनों को यह भी निर्देश दिया गया है कि 16 अगस्त के लिए कंट्रोल रूम खोले जाएं ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके अतिरिक्त, सभी कर्मचारियों की स्वीकृत छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले भी कई मौकों पर यह स्पष्ट कर चुकी हैं कि बंद के कारण आम जनता के जीवन और जीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने हमेशा बंद संस्कृति का विरोध किया है, और यही नीति राज्य सरकार की ओर से इस बार भी अपनाई गई है।