
विश्व संवाद केन्द्र एवं सिने फाउंडेशन, हरियाणा कर रहा आयाेजन
छात्र-छात्राओं में उत्साह, साज एवं सज्जा में दिया भरपूर योगदान
रोहतक, 03 अप्रैल । हरियाणा फिल्म महोत्सव-2025 का मंच सज चुका है। दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को हरियाणा के युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे। छात्र छात्राओं में महोत्सव के प्रति काफी उत्साह है। आज दिनभर तैयारी के दौरान छात्र छात्राओं ने एमडीयू के टैगोर सभागार की साज सज्जा में भरपूर योगदान दिया। सभागार की गैलरी में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें अलग अलग क्षेत्रों में प्रसिद्धि हासिल करने वाली हरियाणा की विभूतियों के चित्र लगाए गए हैं,ताकि युवाओं को इनसे प्रेरणा मिले। इनमें हरियाणवी सिनेमा से लेकर भारतीय सिनेमा,शिक्षा,चिकित्सा,विज्ञान,खेल,मीडिया,उद्योग व अन्य क्षेत्रों के प्रमुख चेहरे शामिल हैं। वहीं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान स्वतंत्रता सेनानियों,साहित्यकारों और महापुरुषों के चित्र प्रदर्शनी स्थल पर देखने को मिलेंगे। विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा की सभ्यता और संस्कृति पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन करने तथा राज्य के भाईचारा और सामाजिक समरसता को उजागर करने के उद्देश्य से 4 अप्रैल से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में हरियाणवी फिल्म महोत्सव 2025 प्रारंभ होगा।
विश्व संवाद केन्द्र, हरियाणा, सिने फाउंडेशन, हरियाणा तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे इस दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन 4 अप्रैल को हरियाणा के युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव भी समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह उद्घाटन एवं समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। इस फिल्म महोत्सव के शानदार आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और आज आयोजन समिति ने आयोजन संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
आयोजन समिति ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि हरियाणा की समृद्ध संस्कृति और कला को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके। इस दो दिवसीय फिल्म महोत्सव में हरियाणा की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और लोक जीवन पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियां और प्रस्तुतियां होंगी, जो फिल्म प्रेमियों और सांस्कृतिक कर्मियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगी। फिल्म महोत्सव के दौरान तीन विशेष कार्यशालाएं (मास्टर क्लास) आयोजित की जाएंगी- स्किप्ट टू सिनेमा, हरियाणवी संस्कृति के विकास में गीत संगीत की भूमिका और क्षेत्रीय (हरियाणवी) सिनेमा का महत्व व विकास क्यों जरूरी। इसके अलावा, लघु फिल्मों और वृत्तचित्रों की प्रतियोगिता भी होगी, जिनमें से चयनित फिल्मों को 5 अप्रैल को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।