नागौर, 31 दिसंबर। पादूकलां कस्बे में एक युवक ने शनिवार रात अपने मां-बाप और दिव्यांग बहन को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। रविवार सुबह युवक बिस्किट खाते हुए पुलिस स्टेशन पहुंच कर हत्या की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार पादूकलां कस्बे निवासी ज्वैलर्स दिलीप सिंह अपनी पत्नी राजेश कंवर, बेटा मोहित और दिव्यांग बेटी प्रियंका के साथ रहते थे। बताया गया कि किसी बात को लेकर शनिवार की रात मोहित ने अपने मां-बाप और दिव्यांग प्रियंका पर सोते समय कुल्हाड़ी से प्रहार कर तीनों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद मोहित रातभर घर में ही शवों के साथ रहा। रविवार सुबह जब दूध देने वाला आया तो मोहित ने उससे कहा कि आज दूध नहीं लेना है, क्योंकि घरवाले बाहर गए हुए हैं। इसके बाद मोहित घर से बिस्किट खाते-खाते पादूकलां थाने पर पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताई।

घटना की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह एसपी नारायण टोगस व एडिशनल एसपी सुमित कुमार तथा थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसएचओ मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पादूकलां कस्बे में दिलीप सिंह, उसकी पत्नी राजेश कंवर और बेटी प्रियंका की हत्या की खबर मिली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित बेटे से पूछताछ की जा रही है।

पड़ोसियों ने बताया कि आरोपित मोहित साइको प्रवृत्ति का है। उसके पिता दिलीप सिंह की ज्वेलर्स की शॉप है। मोहित भी इसी शॉप पर बैठता था। वह अक्सर मोबाइल में बिजी रहता था। किसी से ज्यादा बात नहीं करता। पुलिस ने हत्या के लिए प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। हत्या के बाद से ही परिवार में अकेली बची बूढी दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस के अनुसार यह मामला पारिवारिक विवाद का हो सकता है।