फाइटर प्लेन की एकाएक तेज गड़गड़ाहट सुन सकते में आए दूनवासी
चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर एक से 10 अप्रैल तक रात-दिन का चल रहा अभ्यास

उत्तरकाशी, 08 अप्रैल। उत्तराखंड से लेकर चढ़ी गढ़ तक आसमान में फाइटर प्लेन की गर्जना सुनाई दी। एकाएक आईं तेज गड़गड़ाहट से आवाजों से आसमान गूंज उठा। इससे लोग सकते में आ गए और कुछ लोग घबरा गए। दूनवासियों के लिये यह अपनी तरह का पहला अनुभव था और लोग तमाम तरह की अटकलें लगाते रहे। बहरहाल यह वायुसेना की रुटीन एक्सरसाइज़ बतायी जा रही है।

हालांकि इन धमाकों जैसी आवाजों की खबर को लेकर देहरादून जिला प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं थी। इस पर प्रशासन की ओर से कहा गया कि इसकी जानकारी की जा रही है। लेकिन यह धमाके जमीन पर नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि यह उत्तरकाशी में चल रहे वायु सेना के अभियान में उड़ने वाले विमान या मिसाइल की सुपर सोनिक बूम की आवाज हो सकती है।

जब कोई मिसाइल बहुत कम ऊंचाई पर फायर होती है तो उससे ऐसी आवाज संभव है। फिलहाल पुलिस कप्तान वायु सेना के अधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं। ऐसी ही आवाजें पंजाब और हिमाचल के कुछ इलाकों में भी सुनाई दी हैं।

एसएसपी कार्यालय, देहरादून के अनुसार ऐसा पता चला है कि वायु सेना के फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम की संभावना है। सामरिक महत्व के कारण ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती, इसलिए स्थानीय जनता से अनुरोध है कि संयम बनाए रखें और भयभीत न हो। किसी को भी कोई समस्या हो तो वह कंट्रोल रूम में जानकारी दे सकते हैं।

गौरतलब है कि लड़ाकू विमानों की गर्जना से गूंजते आसमान को लोग कौतूहल के साथ टकटकी लगाए देखते रहे। भारतीय वायुसेना की ओर से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर एक से 10 अप्रैल तक रात-दिन का अभ्यास किया जा रहा है। सोमवार को देहरादून से लेकर चढ़ी गढ़ तक आसमान में इसकी तेज गर्जना सुनाई दी।