सिलीगुड़ी, 15 दिसंबर । केंद्रीय राज्य मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने एक बार फिर बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है। बांग्लादेश सरकार को अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए उपाय करने चाहिए। रविवार को सिलीगुड़ी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सुकांत मजूमदार ने फिरहाद हकीम की टिप्पणियों का भी जवाब दिया।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता के महानगरिक फिरहाद हकीम ने पश्चिम बंगाल में मुस्लिम सशक्तिकरण की बात की थी। इस संदर्भ में सुकांत मजूमदार ने कहा कि फिरहाद हकीम और तृणमूल के सभी मुस्लिम नेताओं की मानसिकता है। यह अब्राहमिक धार्मिक नेताओं की मानसिकता है कि वे अपने धर्म के आधार पर एक क्षेत्र पर कब्जा करना चाहते हैं।