
अनियमितता के आरोपित कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की सेवा हुई समाप्त, The service of the principal in charge of the college accused of irregularities was terminated
कोडरमा , 3 जुलाई । उपायुक्त की ओर से करायी गयी जांच और झारखंंड अधिविद्य परिषद् के निर्देश पर राम लखन सिंह यादव इंटर कॉलेज, झुमरीतिलैया के शासी निकाय की बैठक बुधवार को हुई।
बैठक की अध्यक्षता कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने की। मौके पर एसडीओ रिया सिंह, डीईओ अविनाश कुमार भी मौजूद थे।
बैठक में जैक के पत्र जिसमें विगत चार वर्षों से हो रही वित्तीय अनियमितता, प्राचार्य जितेन्द्र बहादुर की ओर से पत्नी अंजना सिंह और व्याख्याता कमलेश कुमार कमल ने पत्नी उषा कमल को गलत तरीके से नियुक्त का उल्लेख है, इसपर निर्णय लेते हुए प्राचार्य को हटाने का निर्णय लिया गया।
कैशबुक और अन्य अभिलेख की मांग
बैठक में उपस्थित शासी निकाय ने कैशबुक और अन्य अभिलेख की मांग की। इसपर प्राचार्य ने बताया कि संबंधित अभिलेख ऑडिट के लिए रांची भेजा गया है। प्राचार्य जितेन्द्र बहादुर ने बताया कि महाविद्यालय में सभी तरह के शुल्क का कैश भुगतान होता है। वहीं कॉलेज में कार्यरत प्रधान लिपिक विशेश्वर यादव के उपस्थित नहीं रहने के कारण जांच कमिटि को किसी भी प्रकार का कार्यालयीय अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया। आदेशपाल राजेश्वर यादव और सूरज अली ने बताया कि बॉनाफाईड के नाम पर अध्ययनरत छात्र छात्राओं से पूर्व में प्रति छात्र 400 रूपये लिये जाते थे, इसके एवज में रसीद के नाम पर छात्रों को कम राशि का रसीद दिया जाता था।
समिति ने कठोर कार्रवाई करने की कही बात
समिति ने यह निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरह की अवैध राशि की वसूली किसी हाल में नहीं की जाय, शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। काॅलेज में कई छात्र-छात्राओं से नामांकन के दौरान विभिन्न शुल्क के रूप में राशि ली गयी जो कर्मियों की ओर से स्वयं या अपने पारिवारिक सदस्यों के खाते में मंगाई गई। इसकी भी जांच कर कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया गया। वित्तीय गड़बड़ी और प्राचार्य जितेन्द्र बहादुर और व्याख्याता कमलेश कुमार कमल ने अपनी पत्नियों को गलत तरीके से नियुक्ति के आरोप में प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्राचार्य और व्याख्याता पद से उनकी सेवा समाप्त कर दी गयी। दोनों ने पत्नियों की नियुक्ति उचित प्रक्रिया के तहत नहीं की। इस वजह से उनकी सेवा समाप्त की गयी।
वहीं कार्यकाल में भुगतान की गई सभी राशि की वसूली करने का भी बैठक में सर्वसम्मति से समिति ने निर्णय लिया। महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के रूप में सबिता कुमारी (विषय हिन्दी) का सर्वसम्मति से चयन किया गया। आगामी बैठक में साक्षात्कार के आधार पर स्थायी प्राचार्य के चयन का निर्णय लिया जाएगा।,
बैठक में पूर्व प्राचार्य सह दानदाता हलधर प्रसाद यादव, सचिव निशा भारद्वाज, जैक प्रतिनिधि कृष्णकांत सिंह सहित कॉलेजकर्मी सदस्य मौजूद थे।