नई दिल्ली, 22 अगस्त । कोविड-19 महामारी के दिल दहलाने वाले अनुभवों के बीच रेड हेल्थ की अंतिम संस्कार की सेवा ‘अस्थ’ का दायरा जल्द ही बढ़ेगा। रेड डाट हेल्थ के संस्थापक प्रभदीप सिंह ने यह घोषणा विज्ञप्ति में की है। सिंह के मुताबिक, वर्तमान में यह सेवा बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआर और वाराणसी सहित 30 शहरों में दी जा रही है। भविष्य में इसे और अधिक स्थानों में विस्तारित किया जाएगा। इस योजना पर काम शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि ‘अस्थ’ सैकड़ों दुखी परिवारों के साथ चौबीस घंटे खड़ा रहता है। कोविड काल में लोग अपनों की पार्थिव देह को छूने से डरते थे। तब हमने यह सेवा शुरू कर कोशिश कि दिवंगत आत्माओं के मोक्ष प्राप्ति के लिए जो भी संभव हो सके, वो किया जाए। तब ‘अस्थ’ का जन्म हुआ। आज समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ ‘अस्थ’ की एंबुलेंस चौबीस घंटे सेवा प्रदान करती हैं। अस्थ मूल रूप से शवों को उनके मूल स्‍थान पर पहुंचाने और अंतिम संस्कार की सेवा है।