-राज्य सरकार मृतक के परिजनाें को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का देगी मुआवजा

रायपुर, 12 मई । छत्तीसगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मृत प्रत्येक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और घायलों को 50हजार रुपये देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि रायपुर, छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50हजार रुपये दिया जाएगा।

गौरतलब है कि बीती रात खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु हुई है और 14 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी हादसे में मारे गए ग्रामीणों के प्रति शोक व्यक्त किया है और घायलों के इलाज के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।