![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/MODI-2.jpg)
मुंबई, 12 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले उनके विमान पर आतंकवादी हमले की धमकी देने वाले को पुलिस ने बुधवार को चेंबूर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की पुलिस गहन छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को प्राप्त धमकी भरे कॉल में दावा किया गया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री के विमान पर हमला कर सकते हैं। इसके बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया। मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, “11 फरवरी को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक कॉल मिली, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि वह आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू की।
इसके बाद मुंबई पुलिस ने धमकी भरे काल को ट्रेस करना शुरू किया और आरोपित को चेंबूर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि आरोपित मानसिक रुप से बीमार है, लेकिन पुलिस हर ऐंगल से पूछताछ कर रही है।