मंडला-कटनी, 11 अप्रैल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के मंडला और कटनी में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए हैं, वहीं दूसरी तरफ परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार वाला इंडी गठबंधन है। प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य गरीब, आदिवासी और पिछड़े समाज के प्रत्येक व्यक्ति का उत्थान करना है, जबकि विपक्षी गठबंधन एवं कांग्रेस पार्टी का एकमात्र लक्ष्य परिवार को आगे बढ़ाना है।

शाह ने कहा कि जब 2014 में नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आते ही गरीब, दलित और पिछड़ों के विकास का संकल्प लिया था तब मीडिया ने इस संकल्प पर कटाक्ष किए। लेकिन मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश में 95 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया, 70 लाख महिलाओं के घर में नल से जल पहुंचाया, चार करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया, 80 लाख घरों में शौचालय बनाए हैं, 83 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए और 42 लाख गरीबों को आवास दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण के अनेक काम किए हैं।